1981 की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म फिर से बड़े पर्द पर होगी रिलीज ,अमिताभ और रेखा का दिखेगा रोमांस

1981 की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म फिर से बड़े पर्द पर होगी रिलीज ,अमिताभ और रेखा का दिखेगा रोमांस

वेलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है, इसी बीच अमिताभ बच्चन ,जया और रेखा की ये फिल्म 44 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है। 1981 में जब ये फिल्म बड़े पर्दे पर लगी तो सुपरहिट साबित हुई थी। जी हाँ , हम बात कर रहे है  स्टारर बॉलीवुड की मोस्ट आइकॉनिक फिल्म 'सिलसिला' के बारे में।  
 
इस फिल्म को लोगो का बहोत  प्यार मिला था। साथ ही इस फिल्म के सभी गाने लोगो को बेहद पसंद आये। आपको बता दें की प्यार के इस वेलेंटाइन्स वीक में कई पुरानी  फिल्मे सिनेमाघरों में दुबारा  रिलीज होने जा रही है। इस लिस्ट में  फिल्म सिलसिला और चांदनी जैसी फिल्मों का नाम भी शामिल है।  

बता दें कि फिल्म सिलसिला वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानि कि 7 फरवरी को  री-रिलीज हो रही है। आप इसे पीवीआर सिनेमाघरों में देख सकते हैं। बता दें रंग बरसे भिंगे चुनर वाली इस मूवी के हिट गानें  में से एक है , वहीं देखा एक ख्वाब, ये कहां आ गए हम गाने बहुत पॉपुलर हुए थे। 

वहीं अमिताभ बच्चन के फैंस का इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है , अब देखना ये  होगा  कि अमिताभ की ये फिल्म इस प्यार के वीक में कितनी कमाई कर पाती है।