'छावा' ने तोड़े बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड,बानी बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

'छावा' ने तोड़े बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड,बानी बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

हिंदी फिल्मों के अभी तक ज्यादातर रिकॉर्ड तोड़ चुकी विक्की कौशल की 'छावा '  बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई ने ऐसी रफतार पकड़ी है.जिसने सब को पीछे छोड़ दिया।फिल्म छठवें वीकेंड में बढ़िया कमाई करने के बाद वीकडेज में भी रुकने का नाम नहीं ले रही है.फिल्म छवि  596.21 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.बॉलीवुड की टॉप 3 फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर से उठकर दूसरे नंबर पर आ चुकी है.

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
 आंकड़ों के मुताबिक, छावा ने पांच हफ्तों यानी 35 दिनों में हिंदी से 571.40 करोड़ और तेलुगु से दो हफ्तों में 14.41 करोड़ कमाते हुए टोटल 585.81 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद, 36वें, 37वें और 38वें दिन दोनों भाषाओं में फिल्म की कमाई 2.1 करोड़, 3.65 करोड़ और 4.65 करोड़ रही. यानी 38 दिन में टोटल कलेक्शन 596.21 करोड़ हो चुका था.

फिल्म को रिलीज हुए आज 39वां दिन हो चुका है और फिल्म ने आज बॉलीवुड की हर  फिल्म के कलेक्शन को पीछे कर दिया है, 
 फिल्म ने श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 को पीछे कर दिया है जिसका कलेक्शन 597.99 करोड़ था. अब छवि  से सिर्फ एक ही फिल्म आगे है और वो है शाहरुख खान की जवान 
 जो साल 2023 में आई जिसने तब 640.25 करोड़ रुपये कमाए थे.