मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में:MP नगर और ग्राम निवेश संशोधन बिल 2025 पास

Madhya Pradesh: विधानसभा बजट सत्र के आखिरी दिन सोमवार को MP नगर और ग्राम निवेश संशोधन बिल 2025 पास हो गया। सदन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भू अर्जन के कानून में संशोधन के लिए विधेयक पेश किया।कानून पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस बीच बिल पास हो गया।
पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि किसानों की जमीनें हड़पने के लिए संशोधन बिल लाया गया है। हमारी शंकाओं का समाधान नहीं हुआ तो सदन से सड़क तक विरोध होगा। वन क्षेत्र की 37 लाख हेक्टेयर जमीन सरकार लेना चाहती है।
विपक्षी के विधायकों ने संशोधन विधेयक पर किसानों को नुकसान की आशंका जताई पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भू अर्जन पर मुआवजा नहीं सीधे जमीन विकसित कर राशि दी जाएगी। विपक्ष गलत आशंका का जाहिर कर रहा है। भू अर्जन छोटे-मोटे निवेश के लिए नहीं होगा। भू अर्जन 40 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर निवेश प्रस्ताव आने पर ही होगा। हंगामे के बाद मध्य प्रदेश नगर और ग्राम निवेश संशोधन विधेयक 2025 पारित हो गया।