सिंगरौली में दर्दनाक हादसा,बस में लगी आग अंदर सो रहा कंडक्टर जिंदा जला

Madhya Pradesh: सिंगरौली में दर्दनाक हादसा हो गया।सिंगरौली कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड में देर रात लगभग 12 बजे के बाद बस स्टैंड में खड़ी दो बसों में आग लग गई। बस के भीतर कंडक्टर सो रहा था.आग इतनी तेजी से भड़की कि उसे भागने का मौका नहीं मिला और कंडक्टर की जलकर मौत हो गई। आग की सूचना पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया, तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी।
पहले विजय ट्रेवल्स की बस में आग लगी उसके बाद समीप ही खड़ी सिद्दीकी बस को चपेट में ले लिया। इस आगजनी में विजय बस के भीतर सो रहे कंडक्टर हरीश पनिका की मौत हो गई. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।