ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव; विकसित भारत के लिए विकसित मध्यप्रदेश जरूरी

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव; विकसित भारत के लिए विकसित मध्यप्रदेश जरूरी

Global investors summi

भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट(GIS) आज से शुरू हो गया  है, जो 24-25 फरवरी तक चलेगी। समिट में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीएम मोहन यादव ने स्वागत किया। सीएम ने प्रधानमंत्री  को महाकाल की तस्वीर भेंट की।  
सीएम ने अपने भाषण में मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था पांच साल में दोगुनी होने की बात कही।मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी की सहभागिता को लेकर आभार जताया. साथ ही कहा कि इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए-नए अवसर मिलेंगे.
 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, "पीएम मोदी हमें विकास के मामलों में आर्शीवाद देने के लिए आए हुए हैं. कुछ देर बाद पीएम मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करेंगे. ये हम सबका सौभाग्य है. आज विकास के कई कीर्तिमान बनाए जाएंगे. इस समिट से मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. मैं इसके लिए पीएम मोदी को आभार प्रकट करना चाहता हूं."
सीएम बोले-  हमारा लक्ष्य देश को विकसित भारत बनाना भोपाल देश की स्वच्छतम राजधानी है। जीआईएस भोपाल की पुरानी छवि को भी बदलेगा। भोपाल के इतिहास में गैस त्रासदी दिखाई देती है। संभावनाओं के अनंत आकाश में आशाओं की ज्योत जलाते हैं तो सभी के आंगर रोशन होते हैं। यही हमारी विरासत भी है। हमारा लक्ष्य देश को विकसित भारत बनाना है। इसके लिए विकसित मध्यप्रदेश बहुत जरूरी है। आगामी पांच वर्ष में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। हमने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत की है। ये उज्जैन, जबलपुर शहडोल ग्वालियर आदि शहरों में हुई है।