UP:कुशीनगर अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

UP:कुशीनगर अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत हो गई उसके  के बाद परिजनों ने अस्पताल में पांच घंटे तक हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल पर आरोप लगाया का इलाज में लापरवाही की गई. इस घटना के बाद अस्पताल संचालक और स्टाफ वह से भाग गए।पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 
 

पडरौना कोतवाली के गांव खांव खड्डा में शुक्रवार की रात दो बजे नीलगाय से टकरा कर बाइक पर सवार नेबुआ नौरंगिया के पड़री निवासी 24 वर्षीय अभय मल्ल, चंदन सिंह व अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग घायलों को जिला अस्पताल भिजवाए। स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने तीनों को गोरखपुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
नगर के नेशनल हाइवे के बगल स्थित आरएस हाॅस्पिटल (सरस ग्रुप) में शनिवार की सुबह दुर्घटना में घायल एक युवक की मृत्यु को लेकर स्वजन पांच घंटे तक हंगामा किए। आरोप था कि उपचार के दौरान लापरवाही बरती गई है। दूसरी ओर घटना के बाद अस्पताल संचालक व स्टाफ फरार हो गया। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह पुलिस शव को कब्जे में ले सकी।