चिराग पासवान परिवार संग महाकाल के दरबार में पहुंचे, कहा- “महाकाल का आशीर्वाद ही मेरी सफलता का कारण”

चिराग पासवान परिवार संग महाकाल के दरबार में पहुंचे, कहा- “महाकाल का आशीर्वाद ही मेरी सफलता का कारण”

केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान अपने परिवार के साथ उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकाल की भस्म आरती में भाग लिया और बाबा महाकाल से आशीर्वाद प्राप्त किया। चिराग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके जीवन में एक समय ऐसा था जब वह मुश्किल हालात का सामना कर रहे थे, लेकिन महाकाल के आशीर्वाद से वह अब यहां तक पहुंच पाए हैं।

आपको बता दें , चिराग पासवान ने कहा, मैं आज जो कुछ भी हूं, वो महाकाल की कृपा से हूं। बाबा ने उस समय भी मेरी मदद की जब मुझसे सब कुछ छिन चुका था।और आज मैं अपने परिवार के साथ यहां आकर महादेव का धन्यवाद अर्पित कर रहा हूं।

बता दें , इस अवसर पर उनके साथ उनकी मां, बहन, जीजा, भांजे-भांजियां और कई करीबी रिश्तेदार भी मौजूद थे। चिराग ने महाकाल के दरबार में जाकर उनके आशीर्वाद को प्राप्त किया और कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।