ओंकारेश्वर पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव:संत दादा गुरु की नर्मदा परिक्रमा समापन कार्यक्रम में हुए शामिल

ओंकारेश्वर पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव:संत दादा गुरु की नर्मदा परिक्रमा समापन कार्यक्रम में हुए शामिल

मध्य प्रदेश के खंडवा ओंकारेश्वर पहुंचे के सीएम डॉ मोहन यादव मंगलवार को खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचे। जहां उन्होंने ओंकारेश्वर तीर्थ पहुंचे । जहां उन्होंने गोमुख घाट पर दादा गुरु के नर्मदा यात्रा के समापन पर कार्यक्रम में शिरकत की। दौरान उन्होंने कहा कि महाकाल लोक की तरह ओंकारेश्वर लोक भी बनाया जाएगा। बजट में ओंकारेश्वर लोक के लिए प्रावधान किया गया है। 
 
सीएम डॉ मोहन यादव ने ओंकारेश्वर तीर्थ को बाबा महाकाल के महाकाल लोक की तरह विकसित करने की बात कही है। सीएम ने कहा कि महाकाल लोक की तरह ही अब ओंकारेश्वर लोक भी बनेगा और इसके लिए हमने इसी बजट में ओंकारेश्वर लोक के लिए प्रावधान किया है। जहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने ओंकारेश्वर तीर्थनगरी के विकास और विस्तार को लेकर यह बड़ी बात कही है। आपको बता दें कि एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री की यह तीसरी धार्मिक यात्रा है।

सीएम डॉ मोहन यादव ओंकारेश्वर में आयोजित संत दादा गुरु की नर्मदा परिक्रमा के समापन कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने नर्मदा जल का आचमन कर संत दादा गुरु और कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ मां नर्मदा का पूजन किया और नर्मदा आरती की।