दशहरे के बाद अब फिर से बारिश का डबल अटैक

दशहरे के बाद अब फिर से बारिश का डबल अटैक

 "बारिश की बौछारें या बाढ़ का खतरा? ....मध्यप्रदेश में मानसून विदा लेने की तैयारी में था...., लेकिन अचानक सिस्टम ने कर दिया धमाका...क्या आप तैयार हैं 8 इंच तक मूसलाधार बारिश के लिए? ....जबलपुर समेत 17 जिलों में शुक्रवार को.... भारी-अति भारी बारिश का रेड अलर्ट!... आइए जानते हैं, क्या कह रहा है मौसम विभाग"....दशहरे के दिन भी बारिश ने माहौल खराब कर दिया।.... नर्मदापुरम में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा,.... दतिया-नरसिंहपुर में आधा इंच, ....तो भोपाल, इंदौर, छतरपुर, सागर और टीकमगढ़ में बूंदाबांदी हूई... लेकिन अब असली तूफान आ रहा है.... मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के मुताबिक,.... देश के पूर्वी-पश्चिमी हिस्सों में डिप्रेशन और डीप डिप्रेशन एक्टिव हैं।..... दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी जोर पकड़ चुके है.....—एक तो एमपी के पूर्वी हिस्से पर है.... इसका असर शुक्रवार से शुरू,होगा...और 4 अक्टूबर तक स्ट्रॉन्ग रहेगा।..... मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट" जारी किया है

... रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में..... अगले 24 घंटे में 8 इंच तक अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है... वहीं, जबलपुर, सतना, पन्ना, मैहर, दमोह, कटनी,.... उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में... भारी बारिश का येलो अलर्ट है.... रविवार से सिस्टम कमजोर पड़ेगा, ....लेकिन कहीं-कहीं हल्की फुहारें बरस सकती हैं"....बता दे की प्रदेश के 12 जिलों से.... मानसून विदा हो चुका है....—ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम।.... राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्सों से भी।..... लेकिन ये नए सिस्टम ने वापसी को टाल दिया है....मौसम विभाग का अनुमान है की..... 10 अक्टूबर तक पूरे एमपी से मानसून अलविदा कहेगा...."ये बारिश फसलों के लिए वरदान हो सकती है...., लेकिन बाढ़, जलभराव और दुर्घटनाओं का खतरा भी है।.... घर से निकलें तो रेनकोट, छाता साथ रखें।... ड्राइविंग सावधानी से करें, ....और नदियों-नालों से दूर रहें।.... अगर बाढ़ का संकेत दिखे,.... तो तुरंत ऊंचे स्थान पर जाएं।..... आपदा प्रबंधन हेल्पलाइन 1077 पर कॉल करें..." अपडेट्स के लिए मौसम विभाग की ऐप चेक करें, ...