बुंदेलखंड के ‘खली’ अपनी चोटी से खींचेंगे 180 किमी रथ
बुंदेलखंड के ‘खली’ अपनी चोटी से खींचेंगे 180 किमी रथबालों से रथ खींचने का अनोखा संकल्प
10 दिन और 180 किमी: बद्री बाबा का भक्ति-मार्ग
बागेश्वर धाम की एकता पदयात्रा में बद्री बाबा का अद्भुत दर्शन”
एकंर - बुंदेलखंड के खली” बद्री बाबा — बालों से खींचेंगे 180 किलोमीटर रथ...क्या आप सोच सकते हैं कोई व्यक्ति अपने बालों से 180 किलोमीटर तक रथ खींचेगा....बागेश्वर धाम की सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में.... ऐसा ही चमत्कार करने जा रहे हैं...दमोह के ‘बुंदेलखंड के खली’ – बद्री बाबा....बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री..... की अगुवाई में शुरू हुई
इस सनातन पदयात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।....और इस यात्रा का सबसे बड़ा आकर्षण....बद्री बाबा द्वारा बालों से रथ खींचने का अनोखा संकल्प होगा...दमोह जिले के बटियागढ़ निवासी बद्री विश्वकर्मा,...जिन्हें लोग “बुंदेलखंड का खली” कहते हैं,...अपनी असाधारण ताकत और भक्ति के लिए जाने जाते हैं।....उन्होंने अब तक कई बार अपनी इस शक्ति का प्रदर्शन किया है....कभी रियलिटी शो में, तो कभी धार्मिक यात्राओं में।...पहले भी वह बागेश्वर धाम की यात्रा में बालों से रथ खींच चुके हैं।...यहाँ तक कि अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर....उन्होंने दमोह से अयोध्या तक का सफर भी.... बालों से रथ खींचकर पूरा किया था...उनकी इस भक्ति और शक्ति का हर कोई कायल है।...अब एक बार फिर, वह दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।....उनका विशेष रथ भी तैयार हो चुका है,...और 10 दिनों तक चलने वाली इस सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में....बद्री बाबा हर दिन अपने बालों से रथ खींचेंगे — कुल 180 किलोमीटर... बद्री बाबा कहते हैं...यह सिर्फ शक्ति का प्रदर्शन नहीं...यह सनातन धर्म और आस्था का संदेश है....एकता, श्रद्धा और आत्मबल का प्रतीक।...तो अगर आप भी इस अनोखी सनातन पदयात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं,....तो दिल्ली में बागेश्वर धाम की इस यात्रा में शामिल हों....और देखें कैसे “बुंदेलखंड का खली” अपनी भक्ति से इतिहास रचते हैं!... फिलहाल के लिए बस इतना ही..देखते रहिए न्यूज सूरमा मिलते है... अगले वीडियो में मैं पुष्पांजली पाण्डेय..नमस्कार
PUSHPANJALI PANDEY 