सीएम योगी ने मिहीपुरवा तहसील के नव निर्मित भवन का किया उद्घाटन,बहराइच में नए बाईपास निर्माण को दी मंजूरी

बृहस्पतिवार सुबह 10:48 बजे मिहीपुरवा तहसील के नव निर्मित भवन का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने आक्रांताओं का स्तुति करने वालों को जम कर घेरा। साथ ही जिले को नए बाईपास की स्वीकृति देकर विकास को गति देने का ऐलान किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले जिले की जीडीपी छह हजार करोड़ रुपये थी, जो अब आठ साल में बढ़कर 25 हजार करोड़ रुपये हो गई है। उन्होंने बहराइच को इको टूरिज्म और महाराजा सुहेलदेव की विरासत के केंद्र के रूप में विकसित करने की बात कही।
सीएम योगी ने बताया कि जल्द ही महाराजा सुहेलदेव की स्मारक का उद्घाटन होगा। योगी ने भेड़िया के हमले से हुई मौत पर दुख जताया और कहा कि पीड़ित परिवार को तुरंत मुआवजा दिया गया। उन्होंने बताया कि बहराइच के एक लाख 10 हजार लोगों को आवास मिल चुका है और 1041 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं। वृद्ध, विधवा और विकलांगों को पेंशन दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने बहराइच में नए बाईपास के निर्माण की भी मंजूरी दी, जिससे लखनऊ से बहराइच की दूरी अब सिर्फ एक घंटे में तय की जा सकेगी।