भोपाल के विंध्याचल भवन में लगी आग:रिनोवेशन के दौरान वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा

राजधानी भोपाल के विंध्याचल भवन में गुरुवार दोपहर को आग लग गई। हादसा घुमक्कड़ विभाग के विकास आयुक्त कार्यालय में हुआ. कार्यालय रिनोवेशन कार्य चल रहा था। वेल्डिंग के दौरान कागज के गत्तों में आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर तीन दमकल की गाड़िया पहुंची। इसके पहले ही वहां मौजूद कर्मचारियों आग बुझा दी। अभी तक कोई भी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
घुमक्कड़ विभाग के विकास आयुक्त कार्यालय में रिनोवेशन का काम चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि वेल्डिंग के दौरान कागज के गत्तों में आग लग गई।
बिल्डिंग प्रभारी कमल सिंह ने कहा कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया है। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।