महाकुंभ में भगदड़ के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी:अफसरों से पूछा भगदड़ कैसे मची

महाकुंभ में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे हैं जहां उन्होंने घटना वाली जगह पर पहुंचकर जायजा और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए सीएम योगी ने संतों से मुलाकात की इस दौरान वह जगदगुरु रामभद्राचार्य से भी मिलेए साथ ही सतुआ बाबा के आश्रम का भी सीएम ने दौरा किया इसके बाद रेस्क्यू कब और कैसे शुरू किया।
योगी 10 मिनट तक भगदड़ वाली जगह पर रुके। फिर साधु.संतों से मिलने पहुंचे। बसंत पंचमी पर होने वाले तीसरे अमृत स्नान की समीक्षा भी की। इससे पहले प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले मार्गों का हेलिकॉप्टर से सर्वे किया।योगी के दौरे की 3 बड़ी बाते अधिकारियों को हिदायत. व्यवस्था को और सख्त करें
योगी ने अधिकारियों से भगदड़ को लेकर सवाल भी पूछे और आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया और व्यवस्थाओं को और सख्त करने को कहा। मुख्यमंत्री के घटनास्थल पर पहुंचते ही घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने हर.हर महादेव और जय श्री राम के जयकारे लगाए। संतों का अभिनंदन कियाए कहा. आप लोगों ने धैर्य दिखाया
योगी सतुआ बाबा के आश्रम में पहुंचे। कहा. मौनी अमावस्या के अवसर पर कुछ पुण्य आत्माएं हादसे का शिकार हो गईं। मैं अभिनंदन करूंगाए उन संतों का जिन्होंने पूरे धैर्य के साथ एक अभिभावक के रूप में खड़े होकर उस चुनौती का सामना कियाए उससे उबारा। आपने देखा होगा कि जो सनातन धर्म के विरोधी हैंए वे प्रयास कर रहे थे कि संतों का धैर्य जवाब दे जाए। वे लोग जग.हंसाई का काम करेंए लेकिन मैं सभी 13 अखाड़ों के संतों और अन्य महात्माओं का अभिनंदन करता हूंए जिन्होंने परिस्थितियों का सामना किया। महाकुंभ के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन किया।