बजट को लेकर PCC चीफ जीतू पटवारी बोले : लूटो और बेचो वाली नीति पर चल रहा देश

बजट को लेकर  PCC चीफ जीतू पटवारी बोले : लूटो और बेचो वाली नीति पर चल रहा देश

आज पेश हुवे बजट पर सब की प्रतिक्रिया आ रही इसी बिच जीतू पटवारी का भी बयान  सामने आया है 
बजट को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा है कि  लूटो और बेचो देश को वाली नीति पर काम हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी की कार्यशैली ऐसी है कि बीजेपी के लोग देश को लूट और बेच रहे हैं। इससे पहले भी जब.जब मोदी बजट लाए हैंए देश निराश ही हुआ है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि देश में सरकारें नहीं बच रही हैं! केवल चुनाव हो रहे हैं। विकास दर नीचे है लेकिन भाषण ऊंचे स्तर पर हैं। उद्योगपतियों के सोलह लाख करोड़ रुपए दस साल में माफ कर दिए गए लेकिन किसानों के लिए कोई ठोस काम नहीं हो रहा है।देश पर 270 लाख करोड़ रुपए का कर्ज

देश पर 270 लाख करोड़ रुपए का कर्ज जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों की आत्महत्या बढ़ रही है। युवाओं के रोजगार का संकट बना हुआ है। एमएसपी को लेकर किसान सड़क पर हैं। देश पर 270 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। हालात बदतर होते जा रहे हैं। यही स्थिति मध्य प्रदेश में भी है। प्रदेश सरकार लगभग 5 लाख करोड़ रुपए के कर्जे में है।