समंदर में तबाही अमेरिकी मिसाइल से उड़ी ड्रग माफिया की बोट

समंदर में तबाही अमेरिकी मिसाइल से उड़ी ड्रग माफिया की बोट

अमेरिका ने एक बार फिर ‘ड्रग टेररिस्ट्स’ पर बड़ी कार्रवाई की है… और ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है..."दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीधे आदेश पर... अमेरिकी नेवी ने वेनेजुएला के नशा-तस्करों की... एक जहाज को निशाना बनाया।...इस हवाई हमले में चार ड्रग तस्करों की मौके पर ही मौत हो गई।...अमेरिकी रक्षा मंत्री पीटर हेगसेथ ने..... खुद इस ऑपरेशन का वीडियो X पर शेयर किया।....वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि... ड्रग माफिया की बोट को शक हो गया था... कि कोई उनका पीछा कर रहा है।...वे तेजी से भागने की कोशिश करते हैं... लेकिन तभी अमेरिकी नेवी एक जोरदार मिसाइल दागती है... और बोट समंदर में धमाके के साथ ध्वस्त हो जाती है।...पानी में देर तक आग और धुआं उठता रहा... और देखते ही देखते तस्करों की पूरी बोट खाक हो गई।...पीटर हेगसेथ ने कहा...आज सुबह राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर... US SOUTH COM के जिम्मेदारी क्षेत्र में.... नशा-आतंकवादियों की एक जहाज को हमने ध्वस्त कर दिया।.... जहाज अमेरिका की ओर बड़ी मात्रा में नशा लेकर आ रहा था।....

चारों ड्रग आतंकवादी मारे गए, और ऑपरेशन में किसी अमेरिकी सैनिक को नुकसान नहीं पहुंचा।'...अमेरिकी रक्षा मंत्री ने यह भी साफ किया कि... ये हमला पूरी तरह खुफिया एजेंसियों की पुख्ता जानकारी के आधार पर किया गया।....उन्होंने चेतावनी दी कि...जब तक अमेरिका के लोगों पर नशे के जरिए... हमला किया जाता रहेगा... ऐसे एक्शन लगातार चलते रहेंगे....इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।.... क्या दुनिया भर में ड्रग माफियाओं के खिलाफ... अब हर देश को अमेरिका जैसे सख्त एक्शन लेने चाहिए?...क्योंकि ड्रग्स सिर्फ एक अपराध नहीं... बल्कि पूरे समाज और नई पीढ़ी को बर्बाद करने वाला जहर है।.