महाशिवरात्रि पर शिवालय पहुंचे कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू, बीजेपी ने कसा तंज

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ओडिशा कांग्रेस के प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने प्राचीन शिव सरया मंदिर में जलाभिषेक किया। लल्लू, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख चेहरों में से एक हैं, बुधवार की सुबह सरया बुजुर्ग स्थित शिवालय पहुंचे। यहां उन्होंने वैदिक आचार्यों से मंत्रोच्चार के बीच जल संकल्पित करवाया और फिर आम श्रद्धालुओं की तरह कतार में खड़े होकर शिव जी का जलाभिषेक किया।
लल्लू, जो तमकुहीराज से दो बार विधायक रह चुके हैं और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं, कांग्रेस के फायरब्रांड नेताओं में गिने जाते हैं। धर्म से जुड़े मुद्दों पर वे हमेशा मुखर रहे हैं। उनके इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस आयोजन के बाद भाजपा नेताओं ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भगवान की पूजा शुद्ध मन और सच्ची आस्था से करनी चाहिए, न कि दिखावे के लिए। वहीं कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि “दिखावे के हिन्दू” और “हम से हिन्दू” होने में बड़ा फर्क है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा भगवान को पेटेंट कराने का काम कर रही है और धर्म के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास कर रही है।