अरुणा ईरानी की बैसाखी के साथ एयरपोर्ट पर तस्वीर वायरल, फैंस ने जताई चिंता
60s की टॉप एक्ट्रेस अरुणा ईरानी हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर नजर आईं, जिसे देख उनके फैंस ने चिंता जाहिर की हैं। आपको बता दें , अभिनेत्री के हाथ में बैसाखी थी और उनका चेहरा थोड़ा थका हुआ नजर आ रहा था, जिससे उनकी हालत देखकर फैंस की चिंता बढ़ गई है।
जानकारी के मुताबिक, अरुणा ईरानी को करीब दो हफ्ते पहले बैंकॉक में गिरने से गंभीर चोटें आई थीं। वही अब इलाज के बाद वह मुंबई वापस लौटीं और एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। दिलचस्प बात यह है कि वीडियो में वह अपने पुराने गाने “चलती का नाम गाड़ी” को गुनगुनाती दिख रही हैं, जो किशोर कुमार और आशा भोसले का हिट गाना है।
बता दें , अरुणा ईरानी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1961 में फिल्म ‘गंगा जमुना’ से की थी। और उन्होंने 500 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया। वहीं ‘बेटा’ फिल्म में उनके निगेटिव रोल को आज भी लोग याद करते हैं, जिसके लिए उन्होंने फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता था। अब फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
shivi agrawal 