समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर विवाद: FIR दर्ज ,कंटेस्टेंट ने कहा था- अरुणाचल के लोग खाते हैं डॉग मीट

समय रैना के शो  ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर विवाद:  FIR दर्ज ,कंटेस्टेंट ने कहा था- अरुणाचल के लोग खाते हैं डॉग मीट

स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना का कॉमेडी शो ‘इंडिया गॉट लटेंट’ पॉपुलर शो है, जो कि यूट्यूब पर स्ट्रीम होता है। कानूनी पचड़े में फंसते दिख रहा है। शो की एक कंटेस्टेंट के आपत्तिजनक कमेंट  किया था ! कमेंट था की  अरुणाचल के लोग खाते हैं डॉग मीट, इस कमेंट पर  एफआईआर दर्ज की गई है।शिकायत अरुणाचाल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले के रहने वाले अरमान राम वेली बखा ने की  है। एफआईआर में ईटानगर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज को एड्रेस किया गया है। 
इस शो में अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली जेसी नबाम  एक लड़की ने अपने राज्य के खाने पर टिप्पणी की थी।  समय रैना ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी कुत्ते का मीट खाया है। जेसी इस सवाल का जवाब देते हुए कहती हैं कि 'अरुणाचल प्रदेश के लोग कुत्ते का मीट खाते हैं, लेकिन मैंने कभी इसका स्वाद नहीं चखा है।' अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए जेसी कहती हैं कि मुझे पता है क्योंकि मेरे दोस्त खाते हैं। वे कभी-कभी अपने पालतू जानवरों को भी खा जाते हैं। ये सुनकर समय हैरान होते हैं, वहीं शो के दूसरे जज बलराज कहते हैं कि आप ये सिर्फ कहने के लिए बोल रही हैं। फिर जेसी कहती हैं कि वो जो भी कह रही हैं सच है।
सोशल मीडिया पर वायरलहो रही है ! एफआईआर की कॉपी से पता चल रहा है कि मामला 31 जनवरी को दर्ज हुआ है।  एफआईआर में कहा गया कि जेसी ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस मामले में तुरंत एक्शन लिया जाए ताकि आगे से कोई भी जेसी की तरह हरकत ना करे।