टीवी क्वीन एकता कपूर पहुंचीं महाकुंभ ,गंगा में लगाई डुबकी

महाकुंभ की भक्ति का रास अब बॉलवुड पर भी जड़ गया है कुम्भ में कई अभिनेता और निर्माता गंगा स्नान कर चुके है। ऐसी क्रम में टेलीविजन ,फिल्म निर्माता और जितेंद्र कपूर की बेटी एकता कपूर भी महाकुंभ ने पवित्र स्नान के लिए पहुंची एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस यात्रा की कुछ झलकियां शेयर की हैं. वो अपनी यात्रा के दौरान अपने समय का भरपूर एंजॉय करती नजर आईं.
एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शियर किया हे जिसमे एकता ने संगम नदी में डुबकी लगाने के बाद की झलक शेयर की. वो बोट राइड भी एंजॉय करती नजर आईं. उन्होंने पक्षियों को दाना भी दिया. एकता ने अपने साथ के लोगों के साथ वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- महाकुंभ. वो मंदिर भी गईं. उन्होंने माथे पर चंदन लगाए फोटो भी शेयर की.