बॉलीवुड सेलेब्स भी बन गए Ghibli Art,सनी देओल के 'जाट' से लेकर सलमान खान के राम मंदिर घड़ी के साथ,शाहरुख खान भी आये नजर

आजकल पुरे सोशल मीडिया पर घिबली आर्ट्स (Ghibli Art) छाया हुआ है. घिबली आर्ट्स पर लोग अपनी तस्वीरे बना कर इसका आंनद उठा रहे है।
क्या है GPT-4o
चैटजीपीटी बनाने वाली OpenAI ने अपना नया इमेज जनरेशन टूल GPT-4o हाल ही में लॉन्च किया है। अब लोग इससे ऐसी-ऐसी तस्वीरें बना रहे हैं.सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं Ghibli (घिबली) एनिमे स्टाइल। ओपनएआई का यह फीचर काफी पसंद किया जा रहा है। अब घिबली बॉलीवुड पर भी छा रहा है.
बॉलीवुड सेलेब्स के घिबली आर्ट्स बन रहे हैं. सनी देओल के जाट लुक से लेकर सलमान खान के राम मंदिर घड़ी तक का इमेज बना है.
'जब वी मेट' फिल्म की तस्वीर
सनी देओल की आने वाली फिल्म 'जाट' की तस्वीर
शाहरुख खान की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के एक सीन का घिबली आर्ट्स बना है.
शाहरुख खान की फिल्म 'देवदास' की तस्वीर
'भूल भुलैया' में राजपाल यादव ने छोटा पंडित की तस्वीर
आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' आमिर और दर्शील सफारी की तस्वीर