MP के सिंगरौली में बंद कमरे चल रहा था धर्मांतरण, दो सरकारी स्कूल के शिक्षक गिरफ्तार

MP के सिंगरौली में बंद कमरे चल रहा था धर्मांतरण, दो सरकारी स्कूल के शिक्षक गिरफ्तार

सिंगरौली:मध्यप्रदेश के सिंगरौली  जिले से  धर्मांतरण  का मामला सामने आया है। सिंगरौली के  माड़ा थाना इलाके के करसुआ गांव में पुलिस ने धर्मांतरण के मामले में कार्रवाई कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

सिंगरौली के माड़ा थाना इलाके के करसुआ गांव में बंद कमरे में धर्म परिवर्तन चल रहा था। पुलिस को इसकी सूचना मिली थी कि, गांव में धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने मकान में छापा मारा। इस मामले में सरकारी स्कूल के शिक्षक कमलेश साकेत और अरविंद साकेत को गिरफ्तार किया है वहां एक बंद कमरे में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 
 पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।इसके साथ ही पुलिस ने मौके से बाइबिल, कुरान सहित धर्म से जुड़ी कई अन्य किताबों को जब्त किया।

माड़ा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने कहा पुलिस को सूचना मिली थी कि करसुआ राजा गांव में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है। पुलिस छापेमारी के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे। धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया,जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहां मौजूद लोगों को गुमराह किया जा रहा था। साथ ही उन्हें प्रलोभन भी दिया जा रहा था। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही कि इनके तार कहां-कहां जुड़े हैं और इनके साथ कितने लोग और जुड़े हैं।