मध्य प्रदेश के देवास में बदले जाएंगे 54 गांव के नाम:CM मोहन यादव ने दिए आदेश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के 54 गांवों के नाम बदलने का फैसला लिया है इनमें से ज्यादातर के नाम मुस्लिम नामों पर रखे गए थे, जिन्हें अब बदला जा रहा है. ये पहली बार नहीं है। की किसी गाओ का नाम बदला जा रहा है इससे पहले शाजापुर जिले के दौरे के दौरान 11 गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया था. और अब 54 गांवों के नाम बदलने का फैसला लिया है।
देवास जिले के पीपलरांवा गांव में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव को बीजेपी जिलाध्यक्ष रायसिंह सैंधव ने गांवों के नाम बदलने की सूची दीकलेक्टर को नाम बदलने के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं. अब प्रशासनिक स्तर पर इन गांवों के नाम बदलने की प्रक्रिया की जाएगी.
देवास जिले के 54 गांवों में जिन नामों में बदलाव किया जाएगा, उनमें मुरादपुर, हैदरपुर, शमशाबाद, और इस्लाम नगर शामिल हैं. जिलाध्यक्ष ने इन गांवों के नए प्रस्तावित नाम भी दिए हैं, जैसे मुरादपुर को मुरलीपुर, हैदरपुर को हीरापुर, शमशाबाद को श्यामपुर, इस्माइल खेड़ी को ईश्वरपुर, अलीपुर को रामपुर, नबीपुर को नयापुरा और मिर्जापुर को मीरापुर करने का सुझाव दिया है.
harsha pardeshi 