पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान,'जो सपना जिन्ना ने देखा वो अब राहुल गांधी देख रहे'

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी और शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत पर निशाना साधा है.आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कह जो सपना एक वक्त मोहम्मद अली जिन्ना ने देखा था, वही सपना अब राहुल गांधी देख रहे हैं. ये लोग एक और पाकिस्तान बनाना चाहते हैं.
प्रमोद कृष्णम का ये बयान संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में लिखे गए एक लेख पर नाराजगी जताते हुए आया है। राउत ने लिखा था कि जिस सिद्धांत पर जिन्ना ने पाकिस्तान को बनाया, अब बीजेपी उसी लाइन पर चलकर हिंदू-मुस्लिम में खाई बना रही है और एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र को हिंदू-पाकिस्तान बनाने की कोशिश कर रही है.लेख में केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारों पर भारत को हिंदू-पाकिस्तान बनाने का आरोप लगाया था.राउत के इस लेख पर जब प्रमोद कृष्णम से उनका नजरिया पूछा तो उन्होंने राउत के साथ-साथ राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, '1947 में भारत को तोड़ने का एक ख्वाब मोहम्मद अली जिन्ना ने देखा था. उसी तरह का एक ख्वाब राहुल गांधी के साथ मिलकर संजय राउत देख रहे हैं. राहुल गांधी के साथ रह-रहकर राहुल गांधी का जो राहू है वो उद्धव ठाकरे जी के परिवार और पार्टी पर आ गया है.'
आचार्य ने कहा, 'संजय राउत राहुल गांधी के साथ मिलकर इस देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि भारत की जनता उनके मंसूबों को समझ चुकी है और उन्हें अब कभी समर्थन नहीं करेगी. इसलिए वह चाहते हैं कि एक और पाकिस्तान बन जाए और इस पाकिस्तान का प्रधानमंत्री वह राहुल गांधी को बनाना चाहते हैं.