अमेरिका से डील तभी जब दोनों का फायदा

अमेरिका से ट्रेड डील पर... जारी बातचीत के बीच... केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री.. पीयूष गोयल ने कहा है कि... भारत समयसीमा के आधार पर... व्यापार समझौता नहीं करता... गोयल ने कहा, 'भारत अमेरिका से... ट्रेड डील तभी स्वीकार करेगा...जब यह अंतिम रूप ले ले और....देशहित में हो...गोयल ने कहा कि भारत की... अमेरिका के अलावा यूरोपीय यूनियन,... न्यूजीलैंड, ओमान, चिली व.. पेरू सहित विभिन्न देशों से मुक्त... व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत जारी है...अमेरिका से अंतरिम ट्रेड डील के सवाल पर... गोयल ने कहा, यह तभी होगा... जब दोनों पक्षों का फायदा हो...गोयल के बयान पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी टिप्पणी की है...उन्होंने X पर एक पोस्ट किया है...जिसमें लिखा कि पीयूष गोयल चाहे... जितनी छाती पीट लें, ...मेरी बात पर ध्यान दीजिए, ..मोदी ट्रम्प की टैरिफ समयसीमा के आगे झुक जाएंगे...बता दे कि...अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने... 2 अप्रैल को भारत से आयात पर ...26% का अतिरिक्त जवाबी शुल्क लगाया था... हालांकि, इसे 90 दिन के लिए... यानी 9 जुलाई तक टाल दिया गया है...समयसीमा खत्म होने के पहले...भारत और अमेरिका अंतरिम व्यापार समझौते को... अंतिम रूप देने में लगे हैं...जिस पर राजनितिक टिप्पणियाँ जारी है....