दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने बजट के लिए से लोगों से मांगे सुझाव,जारी किए मेल और वॉट्सऐप नंबर
दिल्ली विधानसभा सत्र का सोमवार को अंतिम दिन है। सत्र 11 बजे से शुरू हो गया है इससे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार(3 मार्च) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी की दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 से 26 मार्च के बीच होगा . उनके साथ कैबिनेट के 6 मंत्री भी मौजूद थे। रेखा गुप्ता ने बजट के लिए दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगा है।
रेखा गुप्ता ने कहा हम दिल्ली की जनता का बजट लाना चाहते हैं। इसके लिए हमनें दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगा है। हमारे सभी मंत्री और विधायक भी लोगों से मिलेंगे और दिल्ली की बेहतरी के लिए लोगों से जरूरी सुझाव लेंगे।, सरकार छुटि्टयों में भी काम कर रही है। सचिवालय में शनिवार और रविवार को भी अफसर काम कर रहे हैं। मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहती हूं कि हमनें जो वादे किए हैं, उसे पूरा करेंगे।
बजट के सुझाव के लिए उन्होंने ईमेल आईडी- viksitdelhibudget-25@delhi.gov.in और वॉट्सएप नंबर 9999962025 जारी किए।
harsha pardeshi 