कौन हैं शुभांशु शुक्ला की पत्नी कामना शुक्ला?

 - कौन हैं शुभांशु शुक्ला की पत्नी कामना शुक्ला?... क्या करती हैं? कहां हुई थी दोनों की मुलाकात?...और कब हुई शादी?... जानें इन सभी सवालों के जवाब....हमारे साथ 
भारतीय अंतरिक्ष यात्री... ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ..घर वापसी हो गई है... एक्सिओम-4 मिशन के तहत...अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में.. 18 दिनों तक रहने के बाद.. शुभांशु 15 जुलाई 2025 को धरती पर लौट आए हैं... 

 - धरती पर वापसी के दूसरे दिन... लखनऊ के एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने.. अपने परिवार से मुलाकात की...शुभांशु शुक्ला ने पत्नी कामना शुक्ला और... 6 साल के बेटे किआश से मुलाकात की..इस दौरान शुभांशु काफी इमोशनल दिखाई दिए..... भारत के सनसनी बन चुके... शुभांशु शुक्ला के बारे में अब तो हर कोई जान चुका है...और अब लोग शुभांशु शुक्ला की पत्नी... कामना शुक्ला और उनके... परिवार के बारे में गूगल पर सर्च कर रहे हैं...ऐसे में हम यहां आपको बताते हैं कि... शुभांशु शुक्ला की पत्नी कामना शुक्ला कौन हैं?...और  क्या करती हैं?...दोनों की मुलाकात कहां हुई थी? 

 शुभांशु शुक्ला की पत्नी कामना शुक्ला... पेशे से डेंटिस्ट है... वह शुभांशु शुक्ला की बचपन की दोस्त हैं...और दोनों तीसरी क्लास से एक दूसरे को जानते हैं... कामना का जन्म लखनऊ में हुआ है...और उन्होंने लखनऊ के... सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से ही अपनी पढ़ाई की,... जहां उनकी मुलाकात शुभांशु से हुई...स्कूल के बाद उन्होंने डेंटिस्ट्री के क्षेत्र में पढ़ाई की... और करियर बनाया... शुभांशु के बारे में बताते हुए कामना कहती हैं... कि वह स्कूल के दिनों से ही.. काफी शर्मीले, शांत और सौम्य स्वभाव के रहे हैं... शुभांशु और कामना की शादी 2009 में हुई थी...  – आपको जानकर हैरानी होगी की...अपने मिशन के दौरान शुभांशु शुक्ला ने... स्पेस से पत्नी कामना शुक्ला को.. वीडियो कॉल किया था... यह कॉल अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से किया गया था... यह कामना के लिए... बिल्कुल अलग तरह का अनुभव था...इस दौरान शुभांशु ने अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों..., और आईएसएस पर किए जा रहे वैज्ञानिक प्रयोगों और ...अंतरिक्ष से पृथ्वी के दृश्यों के बारे में बात की थी...इस दौरान कामना ने कहा कि... (शुभांशु) की आवाज सुनना और... ये जानना कि वह सुरक्षित हैं... उनके लिए बहुत मायने रखता है...और इस तरह कामना... पहली भारतीय महिला बन गई हैं,... जिन्हें अंतरिक्ष स्टेशन से कॉल किया गया है..
कैसी लगी आपको शुभांशु और कामना की स्टोरी ....कमेंट में बताईएगा जरूर