तकाल के बाद धनश्री वर्मा का गाना रिलीज,गाने की थीम टॉक्सिक रिश्ते पर बेस्ड
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने एक दूसरे से 20 मार्च को बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक ले लिया है. अब तलाक के बाद हाल ही में धनश्री वर्मा का गाना ‘देखा जी देखा मैंने’ रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही ये गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.गाने को आवाज ज्योति नूरान ने दी है गाने में धनश्री वर्मा अपने पति की बेवफाई झेलती नजर आ रही हैं. गाने की पूरी थीम पति की बेवफाई पर ही है.
गाने में धनश्री वर्मा के साथ इश्वाक सिंह हैं.गाने के रिलीज होते ही लोग जम कर कमेंट कर रहे। कमेंट में लिखा है की ‘ऐसा लग रहा है धनश्री इस गाने के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बता रही हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘चहल के बारे में कोई बात नहीं करेगा, लेकिन हर कोई धनश्री को ही दोषी ठहरा रहे हैं.’
harsha pardeshi 