इंदौर में नौकरी से निकालने पर नाराज कर्मचारी ने लगाई दुकान में आग: 22 शॉप जलीं,हुआ करोड़ों का नुकसान

Madhya Pradesh: इंदौर में क्लॉथ मार्केट में गुरुवार को नौकरी से निकाले जाने पर सेठ से नाराज होकर एक कर्मचारी ने सेठ की दुकान में ही आग लगा दी।आग आसपास की 22 दुकानों में फेल गई, जिससे करोड़ों का नुकसान हो गया। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी का कहना है की वह सिर्फ सेठ की दुकान को नुकसान पहुंचाना चाहता था। उसे नहीं पता था कि इतना बड़ा हादसा हो जाएगा। आरोपी देवा पहले दिलीप नाम के व्यापारी की सूट की दुकान में काम करता था। कुछ दिन पहले दिलीप ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। देवा ने काम के बदले कुछ पैसे मांगे थे, लेकिन दिलीप ने देने से इनकार कर दिया था। इसी बात को लेकर देवा नाराज चल रहा था। देवा ने दुकान में आग लगा दी।
इंदौर के क्लॉथ मार्केट में गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे चौकीदार ने लपटें निकलती देखीं। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। गलियों के कारण दमकल वाहनों को अंदर पहुंचने में कठिनाई हो रही थी। स्थानीय लोगों की मदद से पाइप डालकर आग पर काबू पाया गया। तब तक 22 दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं।