काशी विश्वनाथ धाम में धनतेरस पर खजाना वितरण

काशी विश्वनाथ धाम में धनतेरस पर खजाना वितरण

काशी विश्वनाथ धाम में धनतेरस पर खजाना वितरण
काशी विश्वनाथ धाम में धनतेरस का उल्लास 
माँ अन्नपूर्णा की आरती और ‘खजाना वितरण’ की शुरुआत आज धनतेरस के पावन अवसर पर, काशी नगरी में….माँ अन्नपूर्णा के चरणों में भक्ति और समृद्धि का महापर्व मनाया गया…वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम में… आज धनतेरस की सुबह मंगला आरती  के साथ माता अन्नपूर्णा के विग्रह पर…. भव्य पूजन और आरती की गई।….आरती के उपरांत मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के बीच…‘प्रसाद स्वरूप खजाना वितरण’ की शुभ शुरुआत हुई।…इस परंपरा को धन और अन्न की देवी …माँ अन्नपूर्णा की कृपा का प्रतीक माना जाता है।…धनतेरस, का दिन धन, स्वास्थ्य और समृद्धि का संदेश देता है।…इस दिन भक्त माँ लक्ष्मी और माँ अन्नपूर्णा दोनों की आराधना कर…घर में सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।…आज के इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे…किसी के हाथ में दीप, किसी के हाथ में फूल…हर चेहरे पर बस माँ के ‘अन्नपूर्णा’ रूप का आशीर्वाद पाने की चाह थी।…कहा जाता है — जहाँ माँ अन्नपूर्णा की कृपा होती है…वहाँ कभी अन्न की कमी नहीं रहती।