पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में मारे गए 3 अफगान क्रिकेटर

इस वक्त अफगानिस्तान से एक सनसनी खेज खबर आ रही है....जहां पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में अफगानिस्तान के तीन क्लब... क्रिकेटर्स की मौत हो गई है...और इस घटना से पूरा क्रिकेट जगत स्तब्ध है।...अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान की ओर से की गई एयर स्ट्राइक में...कम से कम 14 नागरिकों की मौत हो गई है...जिनमें 3 अफगान क्लब क्रिकेटर कबीर, सिब्घतुल्लाह और हारून शामिल हैं।...इस हमले में 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं।...अफगान मीडिया ‘टोलो न्यूज’ के मुताबिक,ये हमला पक्तिका के ...उर्गुन और बर्मल जिलों में हुआ...जो पाकिस्तान की सीमा डूरंड लाइन के नज़दीक हैं...खास बात ये है कि जब हमला हुआ...उससे कुछ घंटे पहले ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच...48 घंटे का सीजफायर खत्म हुआ था...और दोनों देशों ने इसे आगे बढ़ाने पर सहमति भी जताई थी।...लेकिन उसी रात पाकिस्तान ने ये एयर स्ट्राइक कर दी।..
.ACB यानी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर बताया...तीनों खिलाड़ी एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेलकर... अपने गांव लौट रहे थे...जब यह हमला हुआ।...कबीर को उस दिन ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया था...और उनकी ट्रॉफी के साथ तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।...इस हमले के विरोध में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है।...ACB ने नवंबर में पाकिस्तान में होने वाली ट्राई टी-20 सीरीज से..... अपना नाम वापस ले लिया है।...इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेने वाली थीं।...ACB का कहना है कि ये फैसला...मारे गए खिलाड़ियों के सम्मान और राष्ट्रीय स्वाभिमान के लिए लिया गया है।....अगर सीरीज होती, तो ये पहला मौका होता...जब अफगानिस्तान पाकिस्तान की सरजमीं पर... उसके खिलाफ मुकाबला खेलता।...लेकिन अब यह सीरीज रद्द हो चुकी है...और अफगान क्रिकेटर्स के लिए यह क्षति कभी न भरने वाली है।...तीन युवा क्रिकेटर, जिनके हाथों में बल्ला था...अब वही हाथ मलबे के नीचे दब गए।...कहते है की खेल जोड़ने वाला होता है, ...लेकिन जब गोलियां बोलती हैं,...तो सीमाएं फिर इंसानियत से बड़ी हो जाती हैं।...