श्रीमंत झा ने जर्मनी में पैरा-आर्म रेसलिंग में जीता गोल्ड

जिस हाथ को दुनिया ने कभी “कमज़ोर” कहा था...आज उसी हाथ ने जर्मनी की धरती पर भारत का तिरंगा लहराया है…छत्तीसगढ़ के लाल श्रीमंत झा ने… पैरा-आर्म रेसलिंग कप 2025 में गोल्ड मेडल जीत कर … इतिहास रच दिया है।...उन्होंने +80 किलो वर्ग में... स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ जर्मनी के मौजूदा विश्व चैंपियन एरिक हॉप्पे को मात दी...बल्कि अपनी ये जीत भारत माता और हमारे शहीद जवानों को समर्पित की।...श्रीमंत झा ने कहा की...ये पदक मेरे लिए सिर्फ जीत नहीं, बल्कि उन अमर वीरों के सम्मान की सलामी है....जिन्होंने देश के लिए प्राण न्योछावर कर दिए।..
.उन्होंने आगे कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य है...हंगरी में होने वाले वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतना और भारत का नाम एक बार फिर ऊँचा करना आपको बता दें....श्रीमंत झा दुनिया के तीसरे और एशिया के नंबर वन पैरा आर्म रेसलर हैं।...अब तक उन्होंने भारत के लिए 58 अंतरराष्ट्रीय मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।..वहीं श्रीमंत झा ने राज्य सरकार से अपील की है कि उन्हें सरकारी नौकरी दी जाए,..ताकि वे आने वाले ओलंपिक मुकाबलों की तैयारी पूरी समर्पण से कर सकें।