AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर 19 घंटे चली ED की रेड

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने… AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर पर …19 घंटे तक छापेमारी की…, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है। ….छापेमारी के बाद भारद्वाज ने ED को सीधे चुनौती देते हुए… एक बड़े खुलासे का वादा किया है… जो पूरे मामले को पलट सकता है।..बता दे की 26 अगस्त, को सौरभ भारद्वाज के चिराग दिल्ली स्थित आवास पर... (ED) की टीम ने लगभग... 19 घंटे तक छापेमारी की छापेमारी के बाद ED अधिकारी वहां से चले गए,.... जबकि AAP कार्यकर्ताओं ने सौरभ भारद्वाज को कंधे पर उठाकर नारेबाजी की..... इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि... अगर ईमानदारों के यहां भी छापेमारी होगी,... तो देश में ईमानदारी कौन बचाएगा.... उन्होंने ED को चुनौती देते हुए कहा..., “अरेस्ट करना है तो कर लो,... मैं दो साल जेल जाने के लिए तैयार हूं..... हम अरविंद केजरीवाल के चेले हैं ..और किसी से डरते नहीं....”सौरभ भारद्वाज ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ...“चोरों के यहां भी छापेमारी करेंगे और... ईमानदारों के यहां भी छापेमारी करेंगे,... तो देश में ईमानदार कौन बचेगा.... आप देश में ईमानदारी खत्म कर रहे हैं... उन्होंने आगे कहा कि बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे ...और अगर इसके बाद भी... ED उन्हें गिरफ्तार करना चाहे..., तो ED पूरी तरह स्वतंत्र है.... उन्होंने यह भी ऐलान किया कि ED और उनकी कार्रवाईयों का... सिलसिलेवार खुलासा कल करेंगे... ED ने बहुत कोशिश की लेकिन मिला कुछ नहीं...सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डॉक्यूमेंट के नाम पर... ED को उनके घर से केवल दो एफिडेविट मिले हैं.... इनमें से एक चुनाव 2025 के लिए दिया गया... और दूसरा हेल्थ डिपार्टमेंट ने हाईकोर्ट में प्रस्तुत किया.... उन्होंने बताया कि ED ने क्या-क्या पूछा..., इसका विस्तृत खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे,... जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आएंगे... भारद्वाज ने कहा, “हो सकता है कि खुलासों के बाद... ED फिर से मेरे घर आए और गिरफ्तारी करे.... मैं जेल जाने से नहीं डरता.... हम ED, केंद्र सरकार और... LG को पूरी तरह से एक्सपोज करेंगे कि...कैसे उन्होंने हमें फंसाने की कोशिश की....साथ ही उन्होने कहा BJP...AAP से डरती है वहीं,... दिल्ली की विपक्षी नेता और... पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि... ED ने सौरभ भारद्वाज के आवास पर लगभग... 20 घंटे तक तलाशी ली.... उन्होंने इसे ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया ...और कहा, “AAP की ताकत यह है कि... वह कभी झुकती नहीं, ...और इसी वजह से बीजेपी आप से डरती है.”...बता दे की,... ED ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में 13 जगहों पर छापेमारी शुरू की..., जिसमें सौरभ भारद्वाज का आवास भी शामिल था.... यह कार्रवाई कथित तौर पर दिल्ली में... अस्पताल निर्माण परियोजनाओं में ...मनी लॉन्ड्रिंग के मामले से जुड़ी थी.... सूत्रों ने बताया कि ED को ...इस मामले में कुछ खास जानकारी मिली थी..., जिसके आधार पर यह रेड की गई. ..यह छापेमारी PMLA की धारा 17 के तहत की गई...