पर्यावरण बचाओ | Shubham Surma की अनूठी पहल”


गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच मध्यप्रदेश के समाजसेवी युवा शुभम सूरमा ने एक अनूठी और सराहनीय पहल की है।

उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाओं का वितरण किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य है – प्रदूषण से बचाव, त्योहार को इको-फ्रेंडली तरीके से मनाना और साथ ही स्थानीय कारीगरों को रोज़गार और प्रोत्साहन देना।

हर साल गणेश विसर्जन के बाद प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) से बनी मूर्तियाँ नदियों और तालाबों में प्रदूषण फैलाती हैं और जलजीवों पर बुरा असर डालती हैं। इसी समस्या को देखते हुए शुभम सूरमा ने इस बार प्राकृतिक मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाएं लोगों में बाँटीं।

इस अभियान के तहत महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों को प्रतिमाएं निशुल्क दी गईं। लोगों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और यह संदेश भी दिया गया कि हमें एक हरित और स्वच्छ त्योहार मनाना चाहिए।

स्थानीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पर्यावरण प्रेमियों ने इस प्रयास की जमकर सराहना की। शुभम सूरमा ने बताया कि यह पहल सिर्फ इस वर्ष ही नहीं, बल्कि हर साल आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर निखिल राजपूत, लोकेश राठौर, अमन सिटोले, हरीश गुप्ता, मस्तान सिंह राजपूत, वासु पारे सहित कई लोग मौजूद रहे।

यह कदम न सिर्फ समाज में जागरूकता फैला रहा है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बनेगा।