जेईई-मेन-2025 जनवरी सेशन के एडमिट कार्ड हुए जारी

जेईई-मेन-2025 जनवरी सेशन के एडमिट कार्ड हुए जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2025 सेशन 1 का एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। जो भी  उम्मीदवार  इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल्स की आवश्यकता होगी.

जिसके बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jeemain.nta.nic.in/ के जरिए भी जेईई मेन का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी एडमिट कार्ड देख भी  सकते हैं. बता दें  जेईई मेन 2025 के पेपर 1 (बीई/बीटेक) की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 होगी. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी. पहली पहली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित होगी.

वहीं एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा शिफ्ट, और महत्वपूर्ण निर्देश शामिल होंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी विवरणों को ध्यानपूर्वक जांचें और किसी भी गलती के मामले में तुरंत एनटीए से संपर्क करें.

यह परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में ग्रेजुएट प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए अनिवार्य है. हर साल जेईई एडवांस्ड का आयोजन आईआईटी में से किसी एक के द्वारा किया जाता है.