धनश्री से तलाक पर युजवेंद्र चहल का बड़ा खुलासा
आप युजवेंद्र चहल को उनकी खतरनाक स्पिन और मैदान पर खिली मुस्कान के लिए जानते हैं....पर क्या आप उस मुस्कान के पीछे छिपे उस दर्द को जानते हैं..., इंग्लैंड की काउंटी में गेंद से जलवा दिखा रहे... युवजेंद्र चहल इस वक्त चर्चा में हैं.... उन्होंने अपनी पर्सनल जिंदगी और धनश्री से तलाक के बाद कई बड़े खुलासे किए हैं.....राज शमानी के पॉडकास्ट में चहल ने पहली बार..अपने तलाक और उसके बाद के मुश्किल दौर को लेकर खुलकर बात की.... उन्होंने खुद पर लगे धोखेबाज के आरोपों पर दुख जताया...और ये साफ कहा कि उन्होंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया...चहल ने बताया कि वो डिप्रेशन और एंग्जायटी से बुरी तरह जूझ रहे थे.... उन्होंने कहा, "मैं दिन में दो-दो घंटे रोता था और... रात में मुश्किल से दो घंटे सो पाता था.... ये सिलसिला करीब 40-45 दिनों तक चला...उनकी हालत इतनी बिगड़ गई थी कि... उन्हें एंग्जायटी अटैक आते थे और...मन में आत्महत्या के ख्याल आने लगे थे....उन्होंने कहा, "मैं अपनी ज़िंदगी से थक चुका था....." इस अंधेरे में उनके दोस्त ही उनका सहारा बने,... जिनसे अपने मन की बात कहकर उन्होंने ठीक होने की तरफ पहला कदम बढ़ाया....धनश्री से तलाक के फैसले पर चहल ने कहा कि... जब दो महत्वाकांक्षी लोग साथ होते हैं..., तो तालमेल बहुत जरूरी होता है.....हम दोनों की जिंदगियां अलग दिशा में जा रही थीं..... और समझौते की गुंजाइश खत्म हो गई थी....आपको बता दें कि... क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री की मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी,....जब चहल ने उनसे डांस सीखना शुरू किया.... यही मुलाकात प्यार में बदल गई और... दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी कर ली,... लेकिन 2022 के बाद से दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और... फरवरी 2025 में उन्होंने तलाक की अर्जी दाखिल की....और 20 मार्च 2025 को कोर्ट ने उनके तलाक को मंजूरी दे दी.... अब दोनों के रास्ते पूरी तरह अलग हो चुके हैं.