क्या ट्रंप की पाकिस्तान से डील भारत के लिए है खतरनाक?

भारत-यूएस ट्रेड डील पर कांग्रेस सांसद... राहुल गांधी की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है...ट्रेड डील में पीएम मोदी पर डोनाल्ड ट्रंप... ‘प्रेशर पॉलीटिक्स’ खेल रहे हैं
एक तरफ भारत पर 25% का भारी-भरकम टैरिफ... और दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ तेल निकालने की डील...डोनाल्ड ट्रंप ने एक ही झटके में भारत के लिए.. दोहरी चुनौती खड़ी कर दी है... सवाल ये है कि... ट्रंप के इस 'डबल अटैक' का भारत की अर्थव्यवस्था और... इस क्षेत्र में हमारी ताकत पर क्या असर पड़ेगा? - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि... 1 अगस्त से भारत से आने वाले सामान पर ...25% का तगड़ा टैक्स वसूला जाएगा...सवाल उठता है कि अचानक ऐसा क्या हुआ?...कल तक दोस्ती की बातें करने वाला अमेरिका... आज भारत पर इतना बड़ा आर्थिक हमला क्यों कर रहा है?..ट्रंप ने इसके पीछे तीन बड़ी वजहें बताई हैं..पहली, उनका आरोप है कि... भारत में बाहर से आने वाले सामान पर... टैक्स यानी टैरिफ दुनिया में सबसे ज़्यादा है,... जिससे अमेरिकी कंपनियों को नुकसान होता है... दूसरी और सबसे अहम वजह है... भारत की रूस से दोस्ती... ट्रंप ने साफ कहा है कि भारत, रूस से बड़े पैमाने पर हथियार और.. कच्चा तेल खरीद रहा है... जबकि दुनिया यूक्रेन में हिंसा रोकना चाहती है....तीसरी वजह है अमेरिका का भारत के साथ बढ़ता व्यापार घाटा...
बता दे की ट्रंप की इस टैरिफ का सीधा असर हमारे एक्सपोर्टर्स पर पड़ेगा...ऑटोमोबाइल, स्टील, स्मार्टफोन और गहनों जैसे कई... बड़े सेक्टर इसकी चपेट में आ सकते हैं।...आर्थिक जानकारों का अनुमान है कि इससे न सिर्फ हमारे निर्यातकों को भारी नुकसान होगा, ...बल्कि देश की जीडीपी ग्रोथ पर भी बुरा असर पड़ सकता है..
इसी के साथ ट्रंप ने दूसरा दांव भी चल दिया..उन्होंने पाकिस्तान के साथ एक बड़ी व्यापारिक साझेदारी का ऐलान किया,... जिसके तहत अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर ...वहां तेल के भंडारों को विकसित करने पर काम करेंगे... ये खबर भारत के लिए सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि एक बड़ा रणनीतिक झटका है..