गोपी बहू Giaa Manek ने Varun Jain से रचाई शादी
1.
गोपी बहू Giaa Manek ने Varun Jain से रचाई शादी, जानिए कौन हैं उनके पति …
छोटे पर्दे पर ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) की संस्कारी ‘गोपी बहू’ के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस जिया मानेक (Giaa Manek) ने 21 अगस्त को एक्टर वरुण जैन (Varun Jain) के साथ शादी कर लिया है. इस कपल ने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच एक निजी समारोह में शादी रचाई है. बता दें कि जिया मानेक (Giaa Manek) ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की दो तस्वीरें शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ईश्वर और गुरु की कृपा और अपार प्रेम के साथ, हम इस शाश्वत मिलन में कदम रख चुके हैं – हाथों में हाथ डाले, दिल से दिल मिलाकर. हम दो दोस्त थे, आज हम पति-पत्नी हैं. हम अपने सभी प्रियजनों के प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हैं, जिन्होंने इस दिन को इतना खास बनाया. जिया और वरुण के रूप में हंसी, रोमांच, यादों और साथ से भरे जीवन के लिए शुभकामनाएं.’ एक्ट्रेस जिया मानेक (Giaa Manek) ने एक्टर वरुण जैन (Varun Jain) के साथ शादी किया है. वरुण जैन (Varun Jain) ने ‘दीया और बाती हम’ में मोहित राठी का किरदार निभाया था. साथ उन्होंने ‘काली- एक अग्निपरीक्षा’, ‘मेरे अंगने में’, ‘पहरेदार पिया की’ और ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ जैसे शोज में बी काम किया है. वरुण जैन (Varun Jain) के इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो जिया मानेक (Giaa Manek) को ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) की संस्कारी ‘गोपी बहू’ के किरदार से प्रसिद्धि मिली थी. वहीं वरुण को ‘दीया और बाती हम’ में मोहित राठी के रोल के लिए जाना जाता है. इस कपल ने ‘तेरा मेरा साथ रहे’ में भी एक साथ काम किया है.