फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' नहीं कर पाई बॉक्स ऑफिस पर कमल

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी सिनेमाघरों में 21 फरवरी को रिलीज हुई थी.मेकर्स को लगा था कि ये लव ट्रायंगल लोगों को काफी पसंद आएगा. मगर हुआ इसका उल्टा ही है.फिल्म चल ही नहीं पाई। फिल्म का ना चलने का एक कारण छावा भी है। मेरे हसबैंड की बीवी के सामने छावा रिलीस हुए थी जो लोगो को बहुत पसंद आ रही है।
मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनीं मेरे हसबैंड की बीवी रिलीस डे से लेकर अब तक कोई कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म का एक हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. जिसेदेखा जा सकता है कि बस इसकी सांसे सिनेमाघरों पर खत्म हो रही हैं.
मेरे हसबैंड की बीवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने एक हफ्ते में सिर्फ 6.7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन 1.5 करोड़, दूसरे दिन 1.7 करोड़, तीसरे दिन 1.25 करोड़, चौथे दिन 0.6 करोड़, पांचवें दिन 0.58 करोड़, छठे दिन 0.64 करोड़ और सातवें दिन 0.43 करोड़ का कलेक्शन किया है.