भाईदूज पर बहन के घर आया था…अगली सुबह मिला कुएं में शव
भाईदूज पर बहन के घर खुशियाँ मनाने आया था….22 साल का रामकृष्ण… लेकिन अगले ही दिन उसकी लाश कुएं में तैरती मिली।…हरदा ज़िले के इस दर्दनाक मामले ने… पूरे गाँव को हिला दिया है।….मामला है हरदा ज़िले के सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम नहाली का।…
यहाँ शुक्रवार शाम 22 वर्षीय रामकृष्ण चौहान का शव… एक खेत के कुएं में मिला।…
\
रामकृष्ण, जो अपने बहन के घर… भाईदूज मनाने आया था… अब कभी वापस नहीं लौटेगा।…पुलिस के मुताबिक, …..कुछ दिन पहले उसका गाँव के चार युवकों से झगड़ा हुआ था।…विवाद इतना बढ़ा कि उनमें से एक युवक ने …धमकी तक दे डाली…जीजा के जाने के बाद तुझे नहीं छोड़ेंगे…और उसके बाद से ही रामकृष्ण लापता था।..परिवार ने पूरे गाँव में तलाश की…और जब खेत के पास उसकी चप्पलें मिलीं…तो सबको अनहोनी का अंदेशा हो गया।…कुएं में झाँकने पर दिखा — रामकृष्ण का शव पानी में तैर रहा था।…एसडीईआरएफ की टीम ने शव बाहर निकाला,…और अब पुलिस जांच में जुटी है… कि ये हत्या थी या आत्महत्या।…वहीं गाँव के चारों संदिग्ध युवक फिलहाल फरार हैं।...क्या ये मामूली झगड़े की वजह से हुई हत्या थी…
PUSHPANJALI PANDEY 