भारत का वो मंदिर… जिसका सातवां दरवाज़ा खोलने से आ सकती है प्रलय
भारत का वो मंदिर… जिसका सातवां दरवाज़ा खोलने से आ सकती है प्रलय
पद्मनाभस्वामी मंदिर का रहस्य: क्यों नहीं खोला गया ‘सांपों वाला दरवाज़ा’?
जिस मंदिर में छिपा है अरबों का खज़ाना… लेकिन एक दरवाज़ा आज भी बंद है
भारत का सबसे अमीर मंदिर… जहां एक दरवाज़ा 5000 साल से बंद है
भारत का एक ऐसा मंदिर जिसके दरवाजे को अगर खोल दिया जाए...तो यह धरती समाप्त हो जाएगी इसलिए.... आज तक इस दरवाजे को नहीं खोल गया.... दरअसल दोस्तों ये बात है केरल के तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभस्वामी टेंपल की.... ये भारत का सबसे अमीर मंदिर माना जाता है.... इस मंदिर में कुल सात दरवाजे थे और..सुप्रीम कोर्ट ने इसके दरवाजे एक साथ को खोलने का आदेश दिया था... जब इसके छह दरवाजे खोल गए तो... वेश कीमती हीरे जवाहरात सोने की मूर्तियां और 3000 लाख की संपत्ति मिली थी... मंदिर के छह दरवाजों को खोलना के बाद ...जब टीम सातवें दरवाजे के पास पहुंची तो... दरवाजे की बनावट को देखते ही टीम के सभी सदस्य पीछे हट गए... क्योंकि उस दरवाजे पर बड़े-बड़े सांपों की आकृतियां बनी हुई थी... और ये दरवाजा नाग मेट्रो से बैंड किया गया था... इसलिए इसको खोलने का आदेश तुरंत रद्द करना पड़ा....और टीम से मंदिर के पंडितो ने कहा था की... इस दरवाजे को अगर खोल गया तो प्रलय आएगा.... इसलिए कोर्ट ने मंदिर के सातवे.... दरवाजे को खोलने का आदेश तुरंत रद्द् कर दिया...कहा जाता है इस दरवाजे को खोलने की कई लोगों ने कोशिश की थी.... लेकिन सभी लोगों की मौत हो गई....ऐसा कहा जाता है कि इसे... 16वीं सदी में त्रावणकोर के राजाओं ने ने बनाया था.... जिसके हिसाब से यह लगभग 5000 साल पुराना है...
PUSHPANJALI PANDEY 