भोपाल में 18 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी
भोपाल में ऐसा ही एक बड़ा मामला सामने आया है...भोपाल में अनंतपुरा और कान्हासैया इलाके की कॉलोनियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।....
57 खसरे, करीब 18 एकड़ जमीन और... 170 से ज्यादा प्लॉट… अब इन सबकी जांच पड़ताल शुरू हो गई है।...सूत्रों के मुताबिक, यह कॉलोनी... उस जमीन पर बसाई गई है,... जो 1959 से सिंचाई विभाग के नाम दर्ज है।....और अब सवाल उठ रहा है....क्या सरकारी जमीन पर बसी इस कॉलोनी का कनेक्शन मछली गिरोह से है... और क्या प्लॉट सिर्फ एक ही समुदाय को बेचे गए हैं?.....कॉलोनी की लोकेशन भी शक को और गहरा करती है....यह कॉलोनी डैम से सटे खसरा नंबर 31 से 47 तक बनी है....इतना ही नहीं, यहां न सिर्फ प्लॉट बेचे गए हैं,... बल्कि सीसी रोड भी बनाई गई है...इधर, पशुपालन विभाग की जिस जमीन पर कब्जा किया गया है..., उसके खिलाफ भी कार्रवाई तेज हो गई है।...36 नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं.... और 10 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।...हालांकि अभी तक किसी का भी जवाब सामने नहीं आया है।...इससे पहले भी सीमांकन के दौरान.... चौंकाने वाले खुलासे हुए थे...नगर निगम की 50 दुकानें, ...एक पेट्रोल पंप और यहां तक कि... एक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट .... सब इसी विवादित जमीन पर बनाए गए...5 एकड़ पर खेती और... कृषि कार्य कराए गए ...और 200 फीट चौड़ा कोकता बायपास भी बनाया गया...यानी मामला सिर्फ़ प्लॉट का नहीं है… बल्कि यह पूरा नेटवर्क कहीं न कहीं सिस्टम पर सवाल खड़े करता है....अब एसडीएम विनोद सोनकिया ने... साफ कह दिया है कि...10 दिन में विस्तृत रिपोर्ट चाहिए, ....जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।