औरंगजेब की कब्र को हटाने पर BJP विधायक टी राजा ने कहा - 'मेरा एकमात्र संकल्प हिंदू राष्ट्र बनाना'

Maharashtra:औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर विवाद चल रहा है. इसी बीच तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने पुणे में रविवार (16 मार्च, 22025) को एक कार्यक्रम में कहा कि महाराष्ट्र के हिंदू चाहते हैं कि औरंगजेब की कब्र राज्य से मिटा दी जानी चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि औरंगजेब की कब्र कब टूटेगी? अब मेरा एकमात्र संकल्प है- वो है भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना और औरंगजेब की कब्र को हटाना."
उन्होंने कहा महाराष्ट्र का बच्चा-बच्चा बता देगा कि औरंगजेब ने संभाजी महाराज को कैसे मारा था. क्या आज के हमारे नेताओं को इतिहास बताने की आवश्यकता है?भाजपा विधायक टी राजा ने कहा, “दुर्भाग्य देखिए, हमारे छत्रपति संभाजी महाराज को 39 दिन तक कोल्हापुर में लटका कर औरंगजेब ने तड़पा-तड़पा कर मारा. क्या आज के हमारे नेताओं को इतिहास बताने की आवश्यकता है? महाराष्ट्र के किसी भी बच्चे से पूछ लो कि औरंगजेब ने संभाजी महाराज को कैसे मारा था तो महाराष्ट्र का बच्चा-बच्चा बता देगा कि औरंगजेब ने संभाजी महाराज को कैसे मारा था.भारत देश में जब से हिंदुओं ने छावा फिल्म देखी है तब से सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं पूरे भारत का हिंदू कह रहा है "
टी राजा ने कहा," इतना अत्याचार करने वाले औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र की धरती पर क्यों है? औरंगजेब ने तो अपने पिता को भी नहीं छोड़ा. 8 से 9 साल अपने पिता को जेल में रखा, अपने भाइयों की गर्दन काटी, काशी विश्वनाथ मंदिर को तोड़ने वाला, मथुरा की मंदिर को तोड़ने वाला, भारत के अनेक मंदिरों को तोड़ने वाला, दिल्ली में गुरु तेग बहादुर की गर्दन काटने वाला औरंगजेब ही था. हिंदुओं को काटकर धर्मांतरण करने वाला औरंगजेब ही था. महाराष्ट्र की धरती पर औरंगजेब की कब्र एक जहरीले खंजर की तरह घुसी हुई है."