अमेरिका में बेटी का हुआ एक्सीडेंट, पिता को 14 दिन बाद मिला वीजा

अमेरिका में बेटी का हुआ एक्सीडेंट, पिता को 14 दिन बाद मिला वीजा

महाराष्ट्र की रहने वाली नीलम पिछले चार साल से अमेरिका के कैलिफोर्निया मास्टर्स की पढ़ाई कर रही है. नीलम शिंदे का अमेरिका में 14 फरवरी को एक्सीडेंट हो गया था.  नीलम को इस एक्सीडेंट की वजह से काफी चोटें आई नीलम के सिर, उनके दोनों पैरों में गंभीर चोट आई हैं, ब्लड लॉस भी ज्यादा हुआ है, जिसके चलते नीलम कैलीफॉर्निया के अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं.

 महाराष्ट्र के सतारा में रह रहे हैं, उनके पिता तानाजी को 16 फरवरी को मिली, जिसके बाद से वो अमेरिका जाने के लिए वीजा पाने के लिए लगातर कोशिश करते नजर आये.उन्हें US काउंसलेट में एंट्री तक नहीं दी गई, फिर जाके उन्हें प्रोसीजर पता चला कि उन्हें वीजा के लिए अगर अप्लाई करना है तो ऑनलाइन स्लाॅट बुक करना पड़ता है, जो कि ऑनलाइन प्रोफाइल क्रिएट करने के बाद होता है.1 हफ्ते तक कोशिश करने के बावजूद भी परिवार को ऑनलाइन स्टॉल नहीं मिल पाया, इस बीच मीडिया के माध्यम से यह जानकारी महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेताओं और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संज्ञान में भी गई. सरकार के इंटरवेंशन के बाद आज परिवार के लोगों को अमेरिकन काउंसलेट में अपॉइंटमेंट मिल गई और आज पहुंचते ही उन्हें वीजा भी मिल गया.

पिता तानाजी शिंदे का कहना है कि जब भी फ्लाइट की टिकट मिल जाए तब अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे. परिवार का कहना है कि फिलहाल उनकी बेटी आईसीयू में है और इलाज चल रहा है. वहीं नीलम के चचेरे भाई गौरव कदम ने कहा कि इस घटना के बाद मुझे मीडिया की ताकत का एहसास हुआ कि अगर मीडिया ने हमारी बात नहीं रखी होती तो शायद हमें वीजा इतनी आसानी से नहीं मिलता. नीलम के पिता तानाजी ने सरकार से विनती की कि ऐसे इमरजेंसी हालात किसी के भी कभी भी आ सकते हैं और उन्हें वीजा लेने में दिक्कत ना आए इसके लिए उन्हें कोई प्रबंध करना चाहिए