बजरंग दल-VHP के आंदोलन के ऐलान के बाद बढ़ाई गई औरंगजेब की कब्र सुरक्षा

maharashtra:औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर महाराष्ट्र में विवाद बढ़ता ही नजर आ रहा है. विश्व हिन्दू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने महाराष्ट्र सरकार से औरंगजेब की कब्र हटाने को कहा है. इस बीच कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
अब इस मुद्दे पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने 17 मार्च (आज ) को राज्य में आंदोलन का ऐलान किया. जिसके बाद औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई. VHP -बजरंग दल ने महाराष्ट्र सरकार को कहा कि अगर औरंगजेब की कब्र हटाने में देरी हुई तो वे बाबरी की तरह 'कारसेवा' करेंगे. हिंदूवादी संगठनों की धमकी के बाद औरंगजेब की कब्र के पास स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
विश्व हिंदू परिषद के महाराष्ट्र-गोवा क्षेत्र प्रमुख गोविंद शेंडे ने रविवार कहा कि कुछ लोग औरंगजेब की तारीफ करने में लगे हुए हैं. औरंगजेब ने देश पर बहुत अत्याचार किया. हिन्दुओं पर अत्याचार किया. अपने पिता के साथ अत्याचार किया. ऐसे क्रूर व्यक्ति को कोई भी चिन्ह इस भारत में अब सहन नहीं किया जाएगा. इसलिए हम सरकार से अपील कर रहे हैं कि हिन्दुओं की भावना को समझते हुए औरंगजेब की कब्र को वहां से हटाए.
soormabhopali.com के व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करना न भूलें.
https://chat.whatsapp.com/FKoSJHEuxYi4oPtQC6vkPN