मैं दो बच्चों का पिता हूं, मेरे पास भी थोड़ा दिमाग है : रोहित शर्मा

मैं दो बच्चों का पिता हूं, मेरे पास भी थोड़ा दिमाग है : रोहित शर्मा

सिडनी : सिडनी टेस्ट में शामिल न होने पर क्रिकेट फैंस का एक तबका अनुमान लगा रहा था कि रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का अंत हो गया है। लेकिन रोहित ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन सुबह ही प्रेस वार्ता में साफ कर दिया कि उनका इरादा अभी और खेलने का है। उन्होंने खेल शुरू होने से पहले कहा कि ये लोग तय नहीं कर सकते कि हमें कब जाना चाहिए या कब नहीं खेलना चाहिए। मैं समझदार इंसान हूं और परिपक्व भी। मैं दो बच्चों का पिता हूं लिहाजा मेरे पास भी थोड़ा दिमाग है कि जीवन में मुझे क्या चाहिए।

यह पूछने पर कि क्या उन्होंने मेलबर्न टेस्ट की हार के बाद यह फैसला लिया था, रोहित ने कहा कि नहीं। मैंने यह फैसला सिडनी आने के बाद लिया। मैच के बाद हमारे पास बीच में दो ही दिन थे और एक दिन नववर्ष का था और मैं नए साल में कोच और चयनकर्ता से यह नहीं बोलना चाहता था। उन्होंने कहा कि लेकिन यह मेरे दिमाग में चल रहा था कि मैं लगातार कोशिश कर रहा हूं लेकिन रन नहीं बन रहे। मुझे यह स्वीकार करना होगा कि रन नहीं बन रहे और ऐसे में मेरे लिए अलग हटना जरूरी था।

उन्होंने कहा कि मैं जब भी कप्तानी कर रहा हूं तो मैं यह नहीं सोचता कि 5 या 6 महीने बाद क्या होगा। आप निकट भविष्य में क्या चाहते हैं, उस पर फोकस जरूरी है। रोहित ने कहा कि हमारा पूरा फोकस इन 5 मैचों पर था। हमें ट्रॉफी बरकरार रखनी थी, जीतना था। ऐसे फैसले लेते समय टीम को आगे रखा जाता है। उन्होंने बुमराह की भी तारीफ की और कहा- उसने गेंदबाजी में नए मानदंड कायम किए हैं। जब मैंने 2013 में उसे पहली बार देखा था, तब से अब वह उसका ग्राफ ऊपर ही गया है।