IPL 2025: CSK vs RCB आज, होम ग्राउंड पर हर बार रहा है चेन्नई सुपर किंग्स का शानदार प्रदर्शन

IPL 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 8 नंबर का मैच खेला जाएगा. मैच चेपॉकएमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. ये चेन्नई के होम ग्राउंड है। यहां CSK का प्रदर्शन शानदार होता है.RCB भी पिछले 17 सालों से इस मैदान में CSK के खिलाफ कोई मैच नहीं जीत पाई है.
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कुल 33 मैच खेले गए हैं. इनमें सीएसके का पलड़ा भारी रहा है. 21 बार CSK और सिर्फ 11 बार RCB जीती है.
और अगर चेन्नई के होम ग्राउंड की बात करे तो RCB यहां CSK के के खिलाफ आखिरी मैच 2008 में जीती थी. दोनों के बीच चेपॉक मैदान पर 9 मैच खेले गए हैं, इनमें 8 मैच CSK ने जीते हैं और सिर्फ 1 मैच RCB ने जीता है.
एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड शानदार रहा है. यहां खेले गए 76 मैचों में से 52 मैच चेन्नई ने जीते हैं. सीएसके के बल्लेबाजी का एवरेज 31.11 और रन रेट 8.32 का रहा है. गेंदबाजों का एवरेज 23.56 और इकॉनमी 7.79 की रही है.