ICC ने जारी की वनडे रैंकिंग, विराट कोहली पांचवें पायदान पर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 चल रही इस बिच ICC ने बुधवार को वनडे रैंकिंग जारी की है.जिसमे विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था. जिससे विराट ने वनडे रैंकिंग में जगह बनाई है.अब विराट पांचवें स्थान पर है. वनडे बैटिंग रैंकिंग के टॉप 5 में तीन भारतीय खिलाड़ी है. शुभमन गिल टॉप पर हैं.और पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम दूससे पायदान पर हैं.
कोहली पहले छठे पायदान पर थे. लेकिन वे अब पांचवें स्थान पर आ गए हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे. कोहली की इस पारी में 7 चौके भी शामिल थे.
वनडे रैंकिंग कुछ इस प्रकार है. शुभमन गिल इसमें टॉप पर हैं. उन्हें 817 रेटिंग मिली है. बाबर आजम दूसरे पायदान पर हैं. उन्हें 770 रेटिंग मिली है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. उन्हें 757 रेटिंग मिली है. दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन चौथे नंबर पर हैं. इसके बाद कोहली पांचवें नंबर पर हैं. कोहली ने 743 रेटिंग मिली है