महाशिवरात्रि के अवसर पर ‘माता पार्वती’ का किरदार हुआ यादगार, इन एक्ट्रेसेस ने निभाया था रोल

महाशिवरात्रि के अवसर पर ‘माता पार्वती’ का किरदार हुआ यादगार, इन एक्ट्रेसेस ने निभाया था रोल

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हम उन एक्ट्रेसेस के बारे में बात करेंगे जिन्होंने टीवी पर माता पार्वती का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। 

मौनी रॉय ने ‘देवों के देव…महादेव’ में माता सती का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने बेहद सराहा।

पूजा शर्मा ने शो ‘महाकाली- अंत ही आरंभ है’ में माता पार्वती और देवी महाकाली का किरदार निभाया था, जिसे ऑडियंस से खूब प्यार मिला। 

वहीं सोनारिका भदौरिया ने भी ‘देवों के देव…महादेव’ में माता पार्वती का किरदार निभाया था और इस रोल को दर्शकों से बहुत वाहवाही मिली थी । 

वहीं पूजा बनर्जी ने भी ‘देवों के देव महादेव’ में कुछ समय के लिए माता पार्वती का किरदार निभाया था. जिसे दर्शक पसंद करते हैं। रति पांडे ने ‘देवी आदि पराशक्ति’ में माता पार्वती का रोल निभाया था, और इस किरदार को दर्शकों ने सराहा, हालांकि शो ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। 

Exclusive: 'शिव शक्ति' में पार्वती बनकर असल में भी बदल गई हैं सुभा राजपूत,  तीन बच्चों की मां बनकर कैसा लगता है! - shiv shakti actress subha rajput  life changed after playing

वर्तमान में शुभ राजपूत ‘शिव शक्ति’ शो में माता पार्वती का किरदार निभा रही हैं, और दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इन एक्ट्रेसेस के निभाए गए किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में जिन्दा हैं और महाशिवरात्रि के मौके पर लोग इन्हें याद कर रहे हैं।