MP में,संस्कृति बचाओ मंच ने रमजान के महीने में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांग

MP में,संस्कृति बचाओ मंच ने रमजान के महीने में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांग

मध्यप्रदेश में भी अब की तरह  रमजान में मस्जिदों पर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध की मांग की गई  है। रमजान के महीने में लाउडस्पीकर मुद्दे को प्रदेश के संस्कृति बचाओ मंच ने उठाया है। मंच ने लाउड स्पीकर  की आवाज को बंद करने की मांग की है। लाउडस्पीकर के बदले  मोबाइल फोन के अलार्म से काम चलाने कहा है।
संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि- नमाज में साउंड तेजी से बज रहा है। तय पैमाने पर ही लाउडस्पीकर बजे यह मांग लोग संस्कृति बचाओ मंच से कर रहे हैं। मस्जिदों के अंदर लाउड स्पीकर पर हमें कोई आपत्ति नहीं है, ऊपर के माइक उतारना चाहिए। लाउडस्पीकर को लेकर प्रशासन समान व्यवहार बरते नहीं तो नवरात्रि में 6 आरतियों में लाउडस्पीकर बजेंगे। संस्कृति बचाओ मंच के समर्थन में संत समिति के प्रदेश अध्यक्ष उतरे है। महंत अनिलानंद महाराज ने कहा- इस समय परीक्षा का दौर चल रहा है। लाउडस्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है। डॉ मोहन यादव के भी निर्देश हैं। प्रशासन ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। शासन-प्रशासन यह सब देखें। गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने रमजान में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रियायत देने की मांग की है। मौलाना ने कहा के रमजान शरीफ का महीना शुरू हो चुका है। इसमें इफ्तार व सहरी के वक्त में एलान की जरूरत होती है। ऐसे समय में मुसलमानों को सहूलियत दी जाए।