वृंदावन में पहली बार होगा इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल का आयोजन,7 मार्च से शुरू होगा फाग उत्सव

मथुरा में पहली बार 4 मार्च से 14 मार्च तक इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल का आयोजन होगा। वृंदावन में फाग उत्सव नजदीक आ रहा है.7 मार्च 2025 को नंदगांव में फाग आमंत्रण उत्सव होगा।वृंदावन में कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होना है.उससे पहले श्रीधाम वृंदावन में श्री पुण्डरीक गोस्वामी जी महाराज के सानिध्य में 4 मार्च से 14 मार्च तक इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल का आयोजन कदंब कुंज ज्ञान गुदड़ी में किया है.
इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल के साथ ही श्रीमद भागवत कथा, 108 श्रीमद भगवत मूलपाठ गौरीलाल कुंज महाराज एवं भट्ट जी महाराज की कथा भी है.इसके अलावा राधा दयित जी पाटोत्सव, संगीत औऱ संकीर्तन आयोजन, छाठवां वैजयंती होली वार्षिकोत्सव के साथ गौरपूर्णिमा भी मनाई